गुजरात के वडोदरा स्थित एक फार्म हाउस में चल रही शादी में हाई प्रोफाइल शराब पार्टी पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। छापेमारी में करीब 261 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 134 महिलाएं हैं। पुलिस ने मौके से शराब की 11 पेटियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध है।
पुलिस ने मौके से सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में रानका, गोरडिया, चिरायु अमिन जैसे गुजरात के कई बड़े उद्योगपतियों के नाम भी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं और उसके बाद ज्यादातर को जमानत दे दी गई है। हालांकि, पुलिस ने टेस्ट पॉजिटिव आने पर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही है। शराब पार्टी में पकड़े गए चिरायु अमीन आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और अलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स के मालिक हैं। मामला गुरुवार देर रात वडोदरा के भीमपुरा इलाके का है। पुलिस को यहां स्थित अखंड नामक एक आलीशान फार्महाउस पर हाई-प्रोफाइल पार्टी की सूचना मिली थी। पुलिस की अचानक कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।